भूमिहीन नौ स्कूलों को अन्य स्कूलों से किया गया टैग
प्रखंड क्षेत्र के 9 स्कूलों को अन्य विद्यालयों में टैग कर दिया गया है. सभी विद्यालय प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के 9 स्कूलों को अन्य विद्यालयों में टैग कर दिया गया है. सभी विद्यालय प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं. बीइओ विमला कुमारी ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद भी इन स्कूलों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो पाया. जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई थी. भूमिहीन होने के कारण इन स्कूलों में भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. 9 विद्यालयों को मर्ज करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. जिन विद्यालयों की राज्य कार्यालय से स्वीकृति मिल गई है. उसे टैग कर दिया गया है. अभी भी कई स्कूलों को स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कई बच्चे भवनहीन, भूमिहीन स्कूल में पढ़ने को मजबूर है. कई जगहों पर खुले आसमान के नीचे कमरे के अभाव में बच्चे पढ़ने को मजबूर है. बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए शैक्षणिक सत्र से 9 स्कूलों को मर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है