लखनौर उप प्रमुख बने नितेश कुमार शर्मा

एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में लखनौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप प्रमुख चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:20 PM

झंझारपुर. एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में लखनौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप प्रमुख चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई. पर्यवेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जिसमें क्षेत्र संख्या 17 के बेरमा के सुभाष चंद्र प्रसाद एवं क्षेत्र संख्या 18 के कछुवी के नीतीश कुमार शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें नितेश कुमार शर्मा को 13 एवं सुभाष चंद्र प्रसाद को सात मत प्राप्त हुए. नवनिर्वाचित उप प्रमुख को एसडीएम ने सभागार में ही प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. एसडीएम ने कहा कि प्रखंड में 20 पंचायत समिति सदस्य है. सभी इस विशेष बैठक में शामिल हुए. मतदान के बाद सभी सदस्यों के मत वैद्य पाये गये. इस विशेष बैठक में पंचायत समिति सदस्य सैरूल खातून, नीबा देवी, वंदना भारती, अनीता देवी, शीला देवी, रिंकू देवी, कालेश्वर सदाय, रंजीत राम, गोपाल झा, विजय कुमार, सोनू देवी, नजाम, पवन कुमार झा, सुभाष चंद्र प्रसाद, नितेश कुमार शर्मा, कुमर लाल कामत, जानकी देवी, लक्ष्मण कुमार राउत, द्रोपदी देव, सुमित्रा देवी शामिल हुई. उनके जीत पर मनोज कलाकार, नीतीश रंजन, अमरजीत कुमार, हरि ओम सिंह ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version