सड़क व नाला अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई
नगर निगम क्षेत्र में दुकानदारों ने नाला व सड़क का अतिक्रमण कर रखा है. निगम द्वारा कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं.
मधुबनी . नगर निगम क्षेत्र में दुकानदारों ने नाला व सड़क का अतिक्रमण कर रखा है. निगम द्वारा कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. अतिक्रमणकारियों की ओर से निर्माण किए गए स्थाई व अस्थाई संरचनाओं को तोड़कर हटाने के अतिरिक्त जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जानकारी हो कि इस मामले में नगर निगम उदासीन बना हुआ है. हालांकि निगम करीब छह माह पहले तक अतिक्रमण के खिलाफ सख्त था. लेकिन निगम की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.
कार्य योजना बनाकर हो काम
नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना तैयार करनी होगी. कोतवाली चौक से लेकर लहेरियागंज तक विभिन्न चरणों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के अलावा सड़क किनारे दुकान का सामान रख कर दुकान चलाने वालों की संख्या शहर में काफी है. जिसके कारण आवागमन बाधित रहता है. नाला पर अतिक्रमण के कारण इसकी सफाई नहीं हो पाती है. जिसके कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
इन जगहों पर अतिक्रमण के कारण बनी रहती है समस्या
शहर में अतिक्रमण के कारण सबसे अधिक समस्या जिन स्थानों पर आती है उन स्थानों में थाना चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड, गंगासागर चौक, शंकर चौक, लोहापट्टी, बड़ा बाजार, लहरियागंज, आरके कॉलेज रोड, बाबू साहब चौक, गंगासागर चौक, महंथी लाल चौक, चूड़ी बाजार, नारियल बाजार, गिलेशन बाजार, बाटा चौक, नीलम चौक से बाटा चौक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे, महिला कॉलेज रोड, सुभाष चौक, महाराजगंज, भौआड़ा, मछहट्टा, कोतवाली चौक, सिंघानिया चौक सहित कई अन्य सड़क व चौक-चौराहे हैं जहां अतिक्रमण के कारण समस्या उत्पन्न होती है.सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि निगम के कर्मी तथा पुलिस बल चुनाव कार्य में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा. अतिक्रमण खाली किये जाने के लिए निगम की ओर से कार्य योजना तैयार कर धावा दल का गठन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है