डकैती के 48 घंटे बाद पुलिस को मिला अपराधी का रूमाल, पैजामा व लुंगी

विनोद पंजियार के घर डकैती कांड के अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. घटना के 48 घंटे बीतने के बाद अब तक पुलिस अपराधी का एक पजामा, एक लूंगी, एक रुमाल व लहना का कुछ पूर्जे प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:33 PM

झंझारपुर. भैरवस्थान के खैरा हाई स्कूल चौक स्थित विनोद पंजियार के घर डकैती कांड के अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. घटना के 48 घंटे बीतने के बाद अब तक पुलिस अपराधी का एक पजामा, एक लूंगी, एक रुमाल व लहना का कुछ पूर्जे प्राप्त किया है. राजनपुरा और ओलिपुर के बीच कमला तटबंध के अंदर थलहा वन में पुलिस को यह सामान मिला है. उस स्थल पर लूंगी रुमाल पजामा आदि फेंका हुआ था. यह सामान अपराधी की ही है इस बात की पुष्टि हो गई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि यहां पर विनोद वस्त्रालय द्वारा भरना पर रखे जाने वाले एक दो पर्ची फेंका हुआ मिला था. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर डकैत रुके होंगे. इसके अलावे पुलिस अन्य कोई भी जानकारी अब तक प्राप्त नहीं कर सकी है. झंझारपुर,अंधराठाढ़ी, भैरव स्थान पुलिस घटना स्थल से दूर बरामद सामान के बाद तहकीकात कर रही है. दूसरी तरफ व्यवसायी विनोद पंजियार के यहां दहशत है. व्यवसायी की पत्नी आशा देवी ने बताया कि चौकीदार तक नहीं है. रिश्तेदार के तीन-चार लोगों को रोक कर रखे हुए हैं. ग्रामीण राम नारायण महतो सहित अन्य ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखाते हुए कहा कि पुलिस सीसीटीवी में अपराधी के भाग जाने का फुटेज भी है. चौक के दो सीसीटीवी के फुटेज में कुछ अपराधी बाइक से मुंह ढ़ककर गांव होकर ही फरार होते दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो कि गुरुवार की देर रात विनोद पंजियार के रेडीमेड दुकान सह आवासीय घर पर 8 से 10 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने गृह स्वामी को पीट कर और पिस्तौल सटाकर 7 से 8 लाख कैश एवं 15 लाख के आभूषण की लूट कर ली थी. विनोद पंजियार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज की गई है. एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा हैं कि पुलिस को कुछ सुराग मिला है. शीघ्र ही पुलिस सफलता प्राप्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version