झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा हाई स्कूल चौक पर स्थित कपड़ा व रेडीमेड दुकान में हुई डकैती के मामले में 24 घंटा बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा इस मामले में किसी भी प्रतिक्रिया देने से मना किया. वहीं, डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा. मालूम हो कि गुरुवार की देर रात विनोद पंजियार के रेडीमेड दुकान सह आवासीय घर पर 8 से 10 की संख्या में पहुंचे डकैतों के द्वारा गृह स्वामी दंपत्ति को पिटाई की और पिस्तौल सटाकर 10-12 लाख कैश एवं 15 लाख के आभूषण की लूट की गई थी. इस घटना के बाद भैरवस्थान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तकीकत की. साथ ही विनोद पंजियार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज की गई. सूचना पर सीडीपीओ पवन कुमार भी घटनास्थल का मुआयना किया. 24 घंटा से अधिक होने के बाद भी इस घटना का उद्वेदन नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है