दो दिन बीत जाने के बाद भी चार हत्या के आरोपी का नहीं मिला सुराग

थाना क्षेत्र के सुखेत गांव स्थित बारिश लाल चौक पर हुए एक साथ चार हत्या करने वाला आरोपी दो दिन के बाद भी फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, पर अब तक वह पुलिस के पकड़ से दूर है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:22 PM

झंझारपुर. थाना क्षेत्र के सुखेत गांव स्थित बारिश लाल चौक पर हुए एक साथ चार हत्या करने वाला आरोपी दो दिन के बाद भी फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, पर अब तक वह पुलिस के पकड़ से दूर है. पुलिस हत्या आरोपी पवन महतो का सुराग पाने में अभी तक नाकामयाब रही है. इस बीच रविवार देर रात चारों लाश गांव पहुंचा. जिसका पुलिस के देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि कुछ देर तक चारों लाश को लेने से परिजन इंकार करते रहे. संतोष महतो अपनी बहन व भांजी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल में ससुराल वालों के द्वारा ही किये जाने की मांग पर अड़ा था. पर बाद में गांव के लोगों के समझाने पर सभी शव को अपने गांव में ही अंतिम संस्कार करने पर राजी हुआ. संतोष महतो ने चारों शव का अंतिम संस्कार किया. मां व बहन की लाश को मुखाग्नि दी गई. जबकि दोनों बच्चे को दफनाया गया. गांव में घटना को लेकर लोग स्तब्ध हैं. पवन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. लोग प्रशासन पर विश्वास जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग कर रहे हैं. आरोपी के गिरफ्तारी के लिये दो टीम का गठन

आरोपी पवन महतो के गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने दो टीम का गठन किया है. डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दो – दो टीम बनाई गई है. एक में झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व थाना के पुलिस बल की टीम है. वहीं, दूसरी टीम में झंझारपुर आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार व पुलिस बल को शामिल किया गया है. पर पुलिस अंधेरे में ही तीर मारने में लगी हुई है. हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि थोड़ा सा भी सुराग मिलते ही वहां पर छापेमारी की जाती है. जबकि सुखेत गांव के लोगों का दावा है कि आरोपी आवाम गांव के ही एक घर में छिपा हुआ है. इधर, संतोष महतो ने कहा कि इस घटना में बहनोई के अलावे उसका एक दो दोस्त एवं उसके पिता, मां, भाई, बहनोई व बहन के साथ उसका चचेरा भाई का भी हाथ है. पुलिस इमानदारी से तहकीकात करे, तो सारी सच्चाई जांच में सामने आ जाएगी. कहा कि दहेज प्रताड़ना के मामले में मुखिया प्रमोद महतो ही पवन को थाना से बेल दिला दिया था. बहन के साथ मारपीट करने पर पंचायत के दौरान भी पवन के पक्ष में रहता था. जिस कारण पंचायत भी सही तरीके से नहीं हो पाता था. झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आरोपी पवन महतो के घर पर रविवार व सोमवार को लगातार छापेमारी की गई है. उन्होने कहा कि सुखेत निवासी के सूचना पर आवाम गांव के आरोपी एवं अन्य घर पर भी छापेमारी की गई है. पुलिस ने पवन के आवाम गांव के घर से एक मोबाइल भी जब्त किया है. साथ ही संतोष महतो का भी मोबाइल पुलिस के पास है. उन्होंने कहा कि पवन का लोकेशन घटना की रात साढ़े सात बजे तक सुखेत का ही दिखा रहा है. 7:30 बजे के बाद पवन अपना मोबाइल बंद कर लिया. उसके पास तीन सीम है. तीनों सीम तत्काल बंद है. इधर बीती रात 8:30 बजे के करीब चारों लाश गांव पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version