मधुबनी. भीषण गर्मी के समय में सरकारी कार्यालयों में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सरकारी कार्यालयों में जिले के दूर देहात से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को कार्यालय के बाहर लगी दुकान से पानी खरीद कर पीना पर रहा है. समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, डीडीएलआर कार्यालय, उत्पाद विभाग, परिवहन कार्यालय, कोऑपरेटिव बैंक कार्यालय, डीआरडीए, नगर थाना सहित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से आम लोग परेशान हैं. समाहरणालय में पेयजल के लिए बड़ा कूल फिल्टर लगा हुआ है. पर उस फिल्टर से पानी का एक बूंद भी नहीं टपकता है. शनिवार को समाहरणालय में झंझारपुर से किसी कार्य से आये संतोष मंडल ने पूछा कि सर पीने का पानी कहां मिलेगा. कहा गया कि समाहरणालय में चापाकल लगा हुआ है तो उन्होंने कहा कि चापाकल से तो बूंद-बूंद पानी गिर रहा है. जिला मुख्यलय स्थित कार्यालय में पीने का पानी नहीं मिल रहा है. इसी तरह उत्पाद कार्यालत पंडौल के मुकेश कुमार पानी के लिए भटक रहे थे. उन्हें कहीं पानी नहीं मिला. मुकेश ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में पूरे जिले से लोग आते हैं. उन्हें पानी नहीं मिलना दुखद है. बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रह है. परिवहन कार्यालय में भी आने वाले लोगों को भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल रहा था. परिवहन कार्यालय में बेनीपट्टी के शत्रुघ्न मिश्र ने बताया कि पीने का पानी कहीं नहीं मिला तो थाना चौक से पानी खरीद कर पीया हूं. सरकारी कार्यालय के अधिकारियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि दूर दराज से लोग कार्यालय आते हैं. काम से कम पानी की उचित व्यवस्था रहनी चाहिए. क्या कहते हैं अधिकारी आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा है कि डीएम ने नगर निगम व सभी निकायों को निर्देश दिया है कि पीने की पानी के लिए सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था एवं टैंकर से पानी उपलब्ध करायी जाये. सरकारी कार्यालयों में चापाकल से भी पानी निकाल रहा है. समाहरणालय में आपदा विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए टैंक लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है