13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से निजात नहीं, पारा पहुंचा 40 के पार

जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को भी मानसूनी बारिश के आस में दिन गुजर गया पर बारिश का कहीं नामो निशान नहीं दिखा.

मधुबनी. जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को भी मानसूनी बारिश के आस में दिन गुजर गया पर बारिश का कहीं नामो निशान नहीं दिखा. तेज धूप व उमस के कारण लोग गर्मी से बिलबिलाते रहे. प्रचंड गर्मी के कारण कूलर व पंखा बेअसर रहा है. आलम ये था कि दिन में तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सोमवार के दिन कार्यालय खुली रहने के बावजूद गर्मी के कारण सड़कों पर लोगों का आवागम काफी कम रहा. ई -रिक्शा चालक व राहगीर छांव की तलाश में पेड़ व शेड के नीचे समय बिताया. महिला कॉलेज में बीए की परीक्षा देने आयी छात्राएं सिर ढंककर परीक्षा केंद्र तक आयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शाम पांच बजे तक तेज धूप के कारण उमस से लोग परेशान दिखे. मौसम विभाग ने मंगलवार से गर्मी से राहत मिलने व बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 30 जून तक प्रतिदिन बारिश होने का की संभावना है. 25 एवं 26 जून को अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है . 27 जून को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. 28 जून को अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है. 29 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. जबकि 30 जून को अनेक स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें