25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन आज से

आगामी 7 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान के लिए 12 अप्रैल से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन समाहरणालय में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में होगा. नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है.

मधुबनी. आगामी 7 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान के लिए 12 अप्रैल से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन समाहरणालय में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में होगा. नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल, नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल, प्रतीक आवंटन की तिथि 22 अप्रैल व मतदान 7 मई को निर्धारित है. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने समाहरणालय व उसके आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के नाम नामांकन के लिए पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिये हैं. नामांकन के समय वाहनों के परिचालन के लिए दरभंगा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को रेडक्रॉस मोड़ होते हुए बस स्टैंड जाने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. इसी तरह बस स्टैंड से दरभंगा की ओर जाने वाली वाहनों को 13 नंबर रेलवे गुमटी, रांटी चौक होते हुए जलधारी मोड़ से रूट निर्धारित किया गया है. इस संबंध में ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी निर्धारित रूट से ही वाहनों को आने-जाने देने एवं अपवाद स्वरूप एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, सरकारी वाहन, न्यायालय सहित प्राधिकृत मीडिया कर्मियों के वाहन को इस मार्ग से आने-जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए 12 से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन के मौके पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाहरणालय के निचले तल्ले से सीढ़ी से उपर जाने के रास्ते पर, समाहरणालय के प्रथम तल पर, अपर समाहर्ता मधुबनी के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर, समाहरणालय के मुख्य प्रवेश दक्षिण द्वार, समाहरणालय के उत्तरी द्वार, वाटसन उच्च विद्यालय के दक्षिण द्वार के निकट रेडक्रॉस जाने वाली मोड़ पर ड्राप गेट, नगर थाना गेट के सामने ड्रॉप गेट, कोषागार मधुबनी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने मुख्य सड़क पर ड्रॉप गेट व वाट्सन उच्च विद्यालय स्थित पार्किंग स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को समाहरणालय के अंदर प्रवेश करने वालों की सघन जांच के बाद ही अंदर जाने देने का निर्देश दिया गया है. नाम निर्देशन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ अधिकतम तीन वाहन का प्रवेश समाहरणालय के दक्षिणी मुख्य प्रवेश द्वार तक सीमित रहेगा. किसी भी परिस्थिति में प्रत्याशियों के साथ वाहनों का प्रवेश समाहरणालय परिसर में नहीं होगा. साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि तक उम्मीदवार के तीन से अधिक वाहन नहीं आ सकेंगे. अभ्यर्थी सहित पांच से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें