Loading election data...

झंझारपुर लोकसभा सीट पर नामांकन कल से

झंझारपुर लोकसभा सीट पर नामांकन 12 अप्रैल से शुरू होगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:47 PM

मधुबनी. झंझारपुर लोकसभा सीट पर नामांकन 12 अप्रैल से शुरू होगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी, अरविन्द कुमार वर्मा ने देर पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिए हैं. वाहनों का रूट निर्धारण भी कर दिया गया है. दरभंगा की ओर से आने वाली सभी वाहनों को रेडक्रॉस मोड़ होते हुए बस स्टैंड जाने हेतु रूट निर्धारित किया गया है. बस स्टैंड से दरभंगा की ओर जाने वाली वाहनों को 13 नंबर रेलवे गुमटी रांटी चौक होते हुए जलधारी मोड़ से रूट निर्धारित किया गया है.डीएम ने नामांकन के दौरान समाहरणालय के निचले तल्ला (सीढ़ी से उपर जाने के रास्ते पर), समाहरणालय के प्रथम तल पर अपर समाहर्त्ता, के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर, समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार (दक्षिणबारी द्वार), समाहरणालय (उत्तरी द्वार), वाटसन उच्च विद्यालय के दक्षिण द्वार के निकट रेडक्रॉस जाने वाली मोड़ पर (डॉप गेट), नगर थाना गेट के सामने (ड्रॉप गेट), कोषागार, के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने मुख्य सड़क पर(ड्रॉप गेट) तथा वाट्सन उच्च विद्यालय स्थित पार्किंग स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को समाहरणालय, के अंदर प्रवेश करने वाले की सघन जॉचोपरांत ही अंदर जाने देने एवं यह भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. नामांकन करने प्रत्याशियों के साथ अधिकतम तीन वाहन का प्रवेश समाहरणालय के दक्षिणी मुख्य प्रवेश द्वार तक सीमित रहेगा. अभ्यर्थी सहित पांच से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे. प्रत्याशियों, उनके सर्मथकों के साथ आनेवाले अन्य वाहनों हेतु पार्किंग स्थल के रूप में वाट्सन उच्च विद्यालय को चिन्हित किया गया है. साथ ही वाटसन उच्च विद्यालय के दक्षिणी द्वार, थाना मोड़, जलधारी चौक के समीप पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर यातायात को सुचारू रखने का निदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version