मधुबनी. पहले दिन झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय स्थित एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी बबलू कुमार ने अपने चार प्रस्तावक के साथ झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय व उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. नगर थाना के सामने एवं एसडीओ कार्यालय के सामने सकरी- मधुबनी मुख्य पथ पर बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग की गयी. शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को स्टेट बैंक के मोड़ होते हुए खादी भंडार रोड की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है. 11 से 3 बजे के बीच होगा नामांकन झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार से शुरू हुए नामांकन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने 11 बजे से दिन के 3 तक का समय निर्धारित किया गया है. दिन के 3 बजे से पूर्व जो भी प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर जाएंगे उनका नामांकन 3 बजे के बाद तक भी किया जाएगा. सामान्य वर्ग के लिए 25 हजार व एसटी-एससी के लिए 12500 का कटेगा एनआर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों के लिए एनआर कटाना आवश्यक है. एनआर रसीद के बाद ही प्रत्याशी को नामांकन पत्र भरने के लिए प्रपत्र निर्गत किए जाएंगे. सामान्य प्रत्याशियों के लिए एनआर रसीद की राशि 25 हजार रुपये है. जबकि एसटी-एससी प्रत्याशियों के लिए यह राशि 12500 रुपया है. झंझारपुर लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक चार संभावित प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटाया है. एनआर रसीद काटने वालों में रामप्रीत मंडल, बबलू कुमार, रामप्रसाद राउत एवं गंगा प्रसाद यादव शामिल हैं.
BREAKING NEWS
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
पहले दिन झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय स्थित एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी बबलू कुमार ने अपने चार प्रस्तावक के साथ झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम शैलेश कुमार के कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement