तीन मई तक होगा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिये नामांकन

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गया.जबकि नामांकन की अंतिम तिथि- 03 मई, संवीक्षा की तिथि- 04 मई, अभ्यर्थिता वापसी की तिथि -06 मई एवं चुनाव चिन्ह आवंटन भी इसी दिन कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:52 PM

मधुबनी . मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गया. शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में चुनाव संबंधी कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी दी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सूचना प्रकाशन की तिथि 26 अप्रैल है. इसी दिन से अभ्यर्थी नामांकन भी कर सकते हैं. जबकि नामांकन की अंतिम तिथि- 03 मई, संवीक्षा की तिथि- 04 मई, अभ्यर्थिता वापसी की तिथि -06 मई एवं चुनाव चिन्ह आवंटन भी इसी दिन कर दी जायेगी. जबकि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिये 20 मई को मतदान होगा. मतगणना 04 जून को होगा. तीन बजे तक नामांकन के लिए आना जरुरी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि अभ्यर्थी को अपने नामांकन के लिए 11 बजे से हर हाल में तीन बजे तक समाहरणालय परिसर में पहुंचना होगा. वे अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या अनिल चौधरी, नगर आयुक्त, मधुबनी-सह-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ जमा करेंगे. नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा 06, मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केंद्र विधानसभावार 86-केवटी में जिला के संबद्ध मतदान केन्द्र-305, 87-जाले में 329, 31-हरलाखी में 301, 32-बेनीपट्टी में 307, 35-बिस्फी में 333 तथा 36-मधुबनी विधानसभा में 364 सभी विधानसभा (मधुबनी संसदीय क्षेत्र) में कुल 1939 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 26 अप्रैल 2024 के आधार पर कुल पुरुष मतदाता 1013971 एवं कुल महिला मतदाता 920173 हैं. जबकि अन्य मतदाता 91 है. 06 मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 211 सेक्टर बनाया गया है. जिसमें 26 एसएसटी की टीम तथा 22 एफएसटी की टीमें कार्यरत है. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11518 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 9931 लोगों से बंधपत्र भराया गया है. सीसीए का 181 प्रस्ताव आया है. जिसमें 174 निष्पादित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version