सात माह पहले अतिक्रमण खाली का मिला था अल्टीमेटम, एक भी दुकान नहीं हटा
सात माह पहले तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया था. पर अब तक विभाग के आदेश पर एक दुकान नहीं हट सका है.
मधुबनी. सात माह पहले तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया था. पर अब तक विभाग के आदेश पर एक दुकान नहीं हट सका है. हालांकि इस बीच एक बार फिर निगम के अधिकारी अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का दावा जरुर कर रहे हैं. बात तिलक चौक से महंथी लाल चौक जाने वाली सड़क का है.
दो दशक पहले शुरु हुआ अतिक्रमण का खेल
सड़क के किनारे दो दशक पूर्व से अवैध रुप से दुकान खोले जाने का खेल शुरु किया गया. निगम प्रशासन की मौन स्वीकृति दिखी तो अतिक्रमण का दायरा बढ़ गया. लगातार दायरा बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि दुकानदारों से अवैध रुप से कुछ लोग वसूली भी कर रहे हैं. दरअसल, तिलक चौक से महंथी लाल चौक के बीच दर्जनों दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है.
दिसंबर में मिला था अल्टीमेटम
निगम ने बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि निगम प्रशासन पर कथित रुप से दबाव बनाकर लोग इस अभियान को रोके हुए हैं. दिसंबर माह में नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया गया था. अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया . यह सड़क करीब 50 फीट से अधिक चौड़ी है. लेकिन अतिक्रमण के कारण यह सड़क 20 से 25 फीट रह गई है. अधिकांश जगहों पर हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा लगाया जा रहा है अतिक्रमण एवं वाहनों के बेहतरीन ढंग से पार्किंग के कारण सुचारू रूप से ट्रैफिक का संचालन भी नहीं हो रहा है. आधारभूत संरचना की मासिक बैठक में भी डीएम के द्वारा इस स्थिति की समीक्षा कर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी. इसके बाद निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि पिछले दो माह से अभियान सुस्त पड़ा हुआ है.अतिक्रमण करने वाले को निगम कार्यालय की ओर से सड़क व नाला की जमीन पर बने सभी स्थाई व अस्थाई संरचनाओं को खाली करने की नोटिस पूर्व में दी जा चुकी है. वही लगातार माइकिंग भी की गई. इधर निगम की ओर से आगे आगे माइकिंग की जा रही . वहीं दूसरी ओर पीछे से बुलडोजर चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब लोकसभा चुनाव के बाद ही अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा.
क्या कहते हैं अधिकारीसिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान तत्काल स्थगित था. एक बार फिर शहर में शीघ्र बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है