Loading election data...

मधुबनी में तीसरे तो झंझारपुर में चौथे स्थान पर रहा नोटा

लोकसभा चुनाव में मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में नोटा ने भी अपनी उपस्थिति मजबूती के साथ दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:42 PM

मधुबनी. लोकसभा चुनाव में मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में नोटा ने भी अपनी उपस्थिति मजबूती के साथ दर्ज की है. मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में नोटा तीसरे स्थान पर रहा. जबकि झंझारपुर में नोटा चौथे स्थान पर रहा. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतों की गिनती के बाद दो प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा एवं राजद के मतों के बाद नोटा तीसरे स्थान पर रहा. भाजपा के विजयी प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार यादव को 5,53,428 मत, राजद के अली अशरफ फातमी को 4,01,483 मत मिले. जबकि नोटा को तीसरे स्थान पर 20,719 मत प्राप्त हुआ. इस क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसी तरह झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में नोटा चौथे स्थान पर रहा. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में विजयी प्रत्याशी जदयू के रामप्रीत मंडल को 5,33,032 मत मिले, वीआईपी के सुमन कुमार को 3,48,863 मत मिला, तीसरे नंबर पर बसपा के गुलाब यादव को 73,8,84 मत मिले. जबकि नोटा को 35,9,28 मत मिला. यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version