नगर परिषद में 13 अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस

नगर परिषद के आरडब्लूडी के बुलाकीस्थान से दीप पथ में बेहट गांव में एक छोटा पुल निर्माण में रूकावट के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:25 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के आरडब्लूडी के बुलाकीस्थान से दीप पथ में बेहट गांव में एक छोटा पुल निर्माण में रुकावट के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने रघुनाथ दास, लखन दास, पप्पू ठाकुर, अर्जून दास, ईश्वरनाथ ठाकुर, रामकिसुन मंडल, बेचन दास, सुबोध दास, बब्लू झा, सुबोध दास, रामबली दास सहित अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है. हालांकि इससे पूर्व भी इन लोगों को नोटिस भेजा गया था. इओ ने कहा कि ये लोग अतिक्रमण नहीं हंटाया, तो 20 जुलाई को फोर्स के साथ अतिक्रमण खाली कराया जाएगा. मालूम हो कि नगर परिषद वार्ड 18 में लाखों रूपए खर्च कर नाला बनाया गया है. पानी निकास के लिए आरडब्लूडी के बुलाकी स्थान से दीप पथ में बेहट गांव में एक छोटा पुल भी बनाया गया है. इसके बावजूद पानी सरकारी जमीन में नहीं निकल पा रहा है. सरकारी जमीन को कुछ ग्रामीण अतिक्रमण कर अस्थायी झोपड़ी बना लिया है. बीते दिनों इस तरह की परिस्थिति आने पर झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने एक निजी जमीन में पानी निकलवा दिया था. निजी जमीन वाले ने बाद में पानी बहाव रोक दिया. अब फिर पानी का जमावड़ा उस स्थल पर लगा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा उस स्थल का निरीक्षण किया गया है. पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी ने वहां के 13 अतिक्रमणकारी को डेढ़ माह पूर्व भी नोटिस भेजा था. अब दुबारा नोटिस कर आगाह किया गया हैं. सात दिन का समय दिया गया है. इस बीच जो अतिक्रमण नहीं हटायेंगे. उनके विरुद्ध आगामी 20 जुलाई को अतिक्रमण खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version