अब शिक्षकों को पढ़ने व पढ़ाने को मिलेगा पाठ्य-पुस्तकें
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पढ़ने व पढ़ाने के लिए पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मधुबनी. शिक्षा विभाग स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में बेहतरी लाने के लिए नित नये-नये प्रयोग कर रही है. ताकि स्कूली छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पढ़ने व पढ़ाने के लिए पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए शिक्षकों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. ताकि शिक्षक पाठ्य पुस्तकों का अच्छी तरह से अध्ययन कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम हो सकें. जारी पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कक्षा एक से 12 तक में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराया जाएगा. पाठ्य पुस्तकें जून महीने में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी. वहां से स्कूलों को शिक्षकों की संख्या के अनुपात में पाठ्य-पुस्तक वितरित किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को पाठ्य-पुस्तकें दी जाएगी. ताकि शिक्षक इसका उपयोग छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है