25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सप्ताह में तीन दिन निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी करेंगे निरीक्षण

अब निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी सप्ताह में तीन दिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

मधुबनी. अब निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी सप्ताह में तीन दिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के निर्देश के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी निरीक्षण के लिए आवंटित स्कूलों में पायी जाने वाली त्रुटियों का निराकरण करेंगे. ताकि स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके. पत्र में माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने कहा है कि निरीक्षण में पायी गयी त्रुटियों का निराकरण करने में यदि निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मियों असमर्थ हैं तो वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देंगे. लेकिन यह किसी भी हाल में खानापूरी न हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण के लिए निरीक्षी पदाधिकारियों व कर्मियों को स्कूल का आवंटन कर दिया गया है. वे सप्ताह में तीन दिन स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. साथ ही आवंटित स्कूलों का निरीक्षण वहां पाई गयी कमियों को भी दूर करेंगे. अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें