Madhubani News. जिले में टीबी के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर बुधवार को एएनएम सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की गयी.
Madhubani News. मधुबनी. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर बुधवार को एएनएम सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर ने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से टीबी मरीजों की लगातार पर्यवेक्षण व निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि जिले में जनवरी 2024 से अगस्त तक टीबी के 5532 मरीज चिन्हित किया गया है. इसमें से प्राइवेट में 3607 व सरकारी संस्थान में 1925 मरीजों को चिन्हित किया गया. इसमें एमडीआर के 90 मरीज चिन्हित किया गये हैं. अगस्त 2024 में टीबी के 714 मरीज चिन्हित किया गया. इसमें सरकारी संस्थानों में 317 एवं प्राइवेट में 374 मरीजों को चिन्हित किया गया. इसमें एमडीआर के 23 मरीजों की पहचान की गई है. एमडीआर के मरीजों का इलाज 9 माह से 2 साल तक चलता है. जिले में टीबी मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण अधिकतर मरीजों द्वारा बीच में इलाज एवं नियमित रूप से दवा का सेवन करना छोड़ देना है. इसके लिए विभाग द्वारा निक्षय मित्र योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत मरीजों को गोद लिया जाता है. ताकि टीबी के खिलाफ लड़ाई में आसानी से विजय हासिल किया जा सके.
सरकारी अस्पताल में ही कराएं अपने टीबी का इलाजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है