Madhubani News : नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स का हुआ शुभारंभ
प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ सरस्वती पूजा के अवसर पर किया गया.
झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ सरस्वती पूजा के अवसर पर किया गया. ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत धारावती प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार, राजनारायण यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकुआ मधेपुर के शिक्षक हरे कृष्ण महतो व प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने प्रशिक्षुओं को पीएसबीआइ की ओर से निर्गत बैग, पुस्तक तथा आइडी कार्ड वितरित किया. स्कूल के निदेशक ने कहा कि प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में ही बेहद कम मूल्य पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पीएसबीआइ नयी दिल्ली से एनटीटी कोर्स कर सकते हैं. वर्ग 10 वीं और 12 वीं पास बच्चों के लिए आंगनबाड़ी, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक, सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षक बनने का प्रशिक्षण के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. मौके पर प्रशिक्षु सीमा कुमारी, शालिनी कुमारी, आरती कुमारी, मनीषा कुमारी, मृणाल राज, कुमारी भारती, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अमृता कुमारी, आरती कुमारी, सबिहा तब्बसुम आदि को कीट उपलब्ध कराया गया. मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल नारायण झा, प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, किशोर झा, शुभकांत राय, दीपा कुमारी रानी कुमारी, बब्ली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजु कुमारी, निशा कुमारी, आयुषी कुमारी और प्रीति कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है