झंझारपुर. नगर परिषद के आरएस क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण पड़े खादी ग्रामोद्योग परिसर के उद्धार के लिए उद्योग व पर्यटन विभाग पहल करेगी. विभागीय अधिकारी मंगलवार को निरीक्षण भी किया है. विभागीय मंत्री नीतीश मिश्रा के निर्देश पर पर्यटन एवं उद्योग विभाग की संयुक्त टीम स्थल पर पहुंचकर संभावनाओं को तलाशा. जमीन के चौहद्दी को धरातल पर एवं स्पेस फोटो की मदद से मिलान किया. टीम के साथ खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस स्थल पर बिहार एंपोरियम खोलने की संभावना को देखा जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यहां जी थ्री भवन बनाकर इस स्थल को रोजगार और विकास से जोड़ा जाएगा. बताया गया कि यहां पहले जमीन की चहारदीवारी होगी. इसमें जी प्लस थ्री स्टोरी भवन बनेगा. यहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मिनी खादी मॉल और कार्यालय खोला जाएगा. भवन के अन्दर सारी मूलभूत सुविधाएं होगी. अधिकारियों ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शीघ्र ही काम सतह पर दिखाई देगा. मालूम हो कि नगर परिषद के इलाके में यह क्षेत्र वर्षों से बेजान पड़ा है. खादी ग्रामोद्योग परिसर में विभागीय कोई सक्रियता नहीं दिखी. एक विगहा अठारह कठ्ठा सोलह धुर की जमीन पर बना भवन जीर्ण शीर्ण है. चारों तरफ जंगल फैला है. मंगलवार को आइडा के कार्यपालक अभियंता जे वी सिंहा, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान अहमद, पर्यटन विभाग के आर्किटेक मो. मिसबाहुद्दीन, आइडा के पीयूष प्रभात ने परिसर का भौतिक निरीक्षण किया. इसी दौरान लखनौर के अंचल अधिकारी रितु सोनी भी पहुंची. उन्होंने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमीन को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. विभाग से आए अधिकारियों को नजरी नक्शा सहित अन्य कागजात उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ में मंत्री के प्रतिनिधि अमर झा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है