अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जांच की

बलबा पंचायत में डीपीआरओ राकेश कुमार झा व बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने पंचायत में संचालित कई योजनाओं की जांच की

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:39 PM

मधवापुर.

प्रखंड की बलबा पंचायत में डीपीआरओ राकेश कुमार झा व बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने पंचायत में संचालित कई योजनाओं की जांच की. इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय औरा व मध्य विद्यालय बलबा में शिक्षक व छात्र की उपस्थिति तथा पठन पाठन की जानकारी ली. वहीं, वार्ड संख्या 2 स्थित पीडीएस डीलर के यहां पहुंचकर अनाज के स्टॉक, वितरण की जानकारी ली. लाभुकों से बातचीत भी की. इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत भवन पहुंचकर पंचायत में संचालित आरटीपीएस काउंटर की जानकारी ली. इस क्रम में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलबा पहुंचकर वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी से दवा की उपलब्धता, शौचालय व पानी को व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली. वहीं, मनरेगा योजना से बलबा के समीप धौस नदी के बांध पर मिट्टीकरण कार्य का मुआयना किया. वार्ड संख्या 13 में निर्मित गली नाली योजना का अवलोकन किया. मौके पर टीएस सुनील कुमार, पीआरएस अर्जुन कुमार, पंचायत सचिव राकेश रंजन, राकेश ठाकुर, मुखिया शंभु पासवान, टीएस सुजाता कुमारी, चुन्नी कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक राम भरोस भारती सहित कई कर्मी मौजूद थे.

मधुबनी.

रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच के लिए बुधवार को वरीय उप समाहर्ता मयंक सिंह इजरा पंचायत पंहुची. वरीय उप समाहर्ता इजरा पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों में मनरेगा, आवास योजना के अलावे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली की जांच किया. इस दौरान पंचायत में नव निर्मित डब्लूपीयू का भी निरीक्षण किया. मौके पर पंचायत सचिव सोनू कुमार, आवास सहायक राम कुमार पासवान, जेअ विभा कुमारी,

खजौली.

प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ लवली कुमारी ने प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान अंचल कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड शिक्षा कार्यालय, पशुपालन कार्यालय, कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में प्रखंड स्तर के सभी सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक स्व्च्छता, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव सहित अन्य विभाग की पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि अपने अपने विभाग की कार्य को प्रत्येक माह प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कार्य की उपलब्धता की जानकारी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति सदस्य के रूप में नामित पदाधिकारी द्वारा कार्य की रिपोर्ट जिला में भेजा जाना है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने में शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई होगी. बैठक में सीओ मुकेश कुमार सिंह, एमओ प्रणव प्रकाश, सीडीपीओ राखी कुमारी, मनरेगा पीओ स्वेता कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनीष कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, पंचायत सचिव शशि रंजन, बीईओ योगेंद्र चौधरी, कृषि समन्वयक विधा सागर सिंह, प्रमोद भास्कर मौजूद थे.आईटी सहायक सरोज कुमार, लेखापाल अशोक कुमार सहित स्थानीय मुखिया जाहिदा खातुन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version