अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बाल श्रम नहीं कराने की ली शपथ
श्रम अधीक्षक कार्यालय में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. श्रम अधीक्षक कार्यालय में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित सभी श्रमिकों ने शपथ लिया कि बाल श्रम सामाजिक अभिशाप है, हमें इस प्रथा को पूर्णतया समाप्त करने के लिए सजग होकर प्रयास करना चाहिए. साथ ही सभी उपस्थित श्रमिकों से शपथ पत्र भी भराया गया. श्रम अधीक्षक आशुतोष झा एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए दो प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक एवं सहायक निदेशक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आच्छादित बच्चों को स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया. अवसर पर जिला के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक अशोक मोहिते, सर्वो प्रयास संस्थान के सचिव निर्मला एवं अन्य प्रतिनिधि, जिला निर्माण श्रमिक यूनियन संघ मधुबनी के सचिव सत्यनारायण रॉय, निर्माण कामगार फेडरेशन मधुबनी के महासचिव दिनेश भगत एवं श्रमिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है