नगर निगम कार्यालय के समीप शुरू हुआ वृद्धाश्रम का निर्माण
अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम अगस्त में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू कर देगी. 50-50 बेड वाले दो यूनिट का वृद्धाश्रम संचालित होगा. जिसमें 100 वृद्धों को मुफ्त में आवासन व भोजन की व्यवस्था रहेगी.
मधुबनी . अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम अगस्त में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू कर देगी. 50-50 बेड वाले दो यूनिट का वृद्धाश्रम संचालित होगा. जिसमें 100 वृद्धों को मुफ्त में आवासन व भोजन की व्यवस्था रहेगी. इसमें 8 शौचालय व चार स्नानागार का भी निर्माण किया जाएगा. वृद्धाश्रम नगर परिषद के पुराने कार्यालय को तोड़कर बनाया जा रहा है. पुराने भवन की मरम्मत कर यहां वृद्धाश्रम का संचालन किया जायेगा. मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग शनिवार को नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने भवन की जर्जर छत की जगह मजबूत छत का निर्माण करने का आदेश दिया. पुराने भवन के पास में बनी दुकान से इसे जोड़ने का आदेश दिया गया. ताकि भवन व दुकान के बीच लगभग 20 फीट चौड़ा व 100 फीट लंबा खाली जगह को उपयोग में लाया जा सके. उनके साथ एसडीओ रक्षा, प्रधान सहायक उदय चंद्र झा, वरीय सहायक प्रमोद कुमार वर्मा, जेई सुनील कुमार पांडेय व अन्य लोग थे. उनलोगों से उन्होंने यहां पर बनने वाले शौचालय, स्नानागार व उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं के लिए चयनित स्थल व अन्य विषयों पर विमर्श कर 15 जुलाई तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश
इस आश्रम में लाभुकों को सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी संबंधित को 15 जनू तक प्रक्रिया पूरी करने और 15 जुलाई तक सभी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि जैम पोर्टल से इसमें उपयोग में लाये जाने वाले सामानों की खरीदारी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. जैम पोर्टल से इन सभी सामानों की खरीदारी का निर्णय लिया गया है. वहीं इसका संचालन विभागीय निर्देश के अनुसार आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. इन सभी के लिए भी जुलाई में प्रक्रियाओं को पूरा करने का टास्क विभाग ने दिया है.
वृद्धों के लिए होगा वरदान
सीएम वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के तहत इसका संचालन होगा. जिसमें उनके रहने व भोजन की मुफ्त में व्यवस्था की जायेगी. परिवार से परित्यक्त या फिर असहाय वृद्धजनों को यहां पर हर सुविधाएं उपलब्ध होगी. उनके आवासन व भोजन पर निगम व्यय करेगी. बेसहारा वृद्धजनों सहारा देने के लिए इसकी शुरूआत की जायेगी. इसके संचालन की जिम्मेदारी संबंधित नगर निकायों के नगर आयुक्त को सौंपी गयी है. नगर विकास व आवास विभाग ने इसे अमलीजामा पहनाने के लिए राशि भी आवंटित कर दिया है.
भटकने को विवश हैं वृद्धजन
महापौर अरुण राय ने कहा कि परिवार द्वारा देखभाल नहीं किये जाने या फिर सुविधा नहीं दिये जाने के कारण जिले में वृद्धजनों की हालत दयनीय है. कई बार ऐसे वृद्धजन बाहर कहीं पलायन कर जाते हैं. क्योंकि जिले भर में उनके लिए कहीं ठोस व्यवस्था नहीं है. वृद्धजनों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहल की जा रही है.नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि प्रावधान के तहत दो यूनिट का संचालन किया जायेगा. इसमें लाचार और बेसहारा वृद्धजनों के रहने खाने सहित अन्य सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है