crime news बैंक में रुपया जमा करने आये वृद्ध से ठग ने उड़ाये 50 हजार

अनुमंडल के लखनौर थाने के लौफा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर से एक वृद्ध से कागज के नोट थमाकर 50 हजार का असली नोट लेकर दो ठग फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:16 PM

झंझारपुर. अनुमंडल के लखनौर थाने के लौफा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर से एक वृद्ध से कागज के नोट थमाकर 50 हजार का असली नोट लेकर दो ठग फरार हो गया. पीड़ित छोड़ापट्टी गांव निवासी राम नंदन महतो हैं. घटना की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंचकर तहकीकात की. सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान कर रही है. घटना के बावत जानकारी है कि राम नंदन महतो बैंक में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए फार्म भर रहे थे. इसी दौरान दो युवक उनके पास आया. फार्म कैसे भरा जाता है. यह कह राम नंदन से उनका भरा फार्म ले लिया. इसी बीच दुसरा युवक ने कहा कि मुझे जाना है. जल्दी से मुझे 50 हजार रुपया दे दो. थैले में रखे कागज का दो लाख नोट राम नंदन को दे दिया. उसके हाथ में रखे नोट ले लिया. कहा कि वह अपने दोस्त को बस पकड़ा कर वापस आते हैं. तब तक थैले से 50 हजार निकाल कर जमा कर लिजिए. जब कैस काउंटर पर जाकर थैला से पैसा निकाला. तो वह कागज निकला. जब तक बैंक के नीचे आकर खोजबीन किया. तब तक दोनों ठग रफ्फू चक्कर हो गया. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ भेजा गया था. आवेदन देने की बात कही गई है. इस घटना से लोग दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version