Madhubani News. बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के छतौनी गांव के समीप जयनगर उमगांव मुख्य सड़क पर तीन पहिया वाहन की ठोकर से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को वृद्ध व्यक्ति जयनगर से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान तीन पहिया वाहन के ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में परिजनों ने वृद्ध को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी जीवछ सिंह 60 वर्ष के रूप में की गयी है. फिर रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी पहुंचे. जहां चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मृतक के परिजन ने दी. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में एसआई कंचन कुमार सिंह, सुशील कुमार पुलिस बल के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने परिजन से घटना की सारी जानकारी ली. अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी निवासी नंद किशोर यादव को चौकीदार के बयान पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में तीन पहिया गाड़ी के ठोकर से घटना की सूचना मिली है. जिस आधार पर वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर घटना को लेकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है