Madhubani News. सहरसा से लहेरियासराय जा रही पैसेंजर ट्रेन की ठोकर से वृद्ध की मौत
झंझारपुर-निर्मली रेल खंड के तुलसीयाहि गुमटी के समीप भैंस को बचाने में ट्रेन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई.
Madhubani News. झंझारपुर. झंझारपुर-निर्मली रेल खंड के तुलसीयाहि गुमटी के समीप भैंस को बचाने में ट्रेन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव निवासी राम प्रसाद यादव के रूप में हुई है. मृतक राम प्रसाद यादव लखनौर प्रखंड के कछुआ पंचायत स्थित बिजली पुर गांव के वार्ड 9 का रहने वाला था. यह हादसा सहरसा से लहेरियासराय जाने वाली 05548 नंबर की ट्रेन से शुक्रवार दोपहर बाद हुई. ट्रेन निकलने के बाद भैंस चराने वाले अन्य लोगों ने उसे ट्रैक के बगल में गिरे हुए देखा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सर में काफी चोट आई थी. परिजन लाश को लेकर अपने घर चले गए. मृतक राम प्रसाद यादव अपने पीछे दो लड़का दुखन यादव एवं रमाकांत यादव का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. उनकी पत्नी दाना देवी का रोकर रो-रोकर बुरा हाल है. ठोकर के बाद समाचार प्रेषण तक रेलवे के आरपीएफ या अन्य लोग नहीं पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि उन्हें पोस्टमार्टम भी नहीं करानी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम प्रसाद यादव प्रतिदिन की तरह चराने के लिए तुलसियाही गुमटी के समीप गए हुए थे. तभी ट्रेन की आवाज सुनकर वे रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गए. भैंस को हटाने के लिए दौड़े. भैंस तो इसके लाठी से भाग गया. लेकिन वे खुद ट्रेन से नहीं बचा सके. घटना से बिजलीपुर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. यादव टोल में राम प्रसाद यादव की काफी लोकप्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है