सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, पसरा मातम

प्रखंड कार्यालय बाइपास सड़क में बीते गुरुवार की शाम बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:01 PM

बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय बाइपास सड़क में बीते गुरुवार की शाम बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान बेनीपट्टी मुख्यालय थाना के डिहूलीशेर निवासी कुलदीप राम (61) के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि उसकी मौत मधुबनी स्थित एक निजी अस्पताल में हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक साइकिल पर सवार होकर मुख्यालय के चैतन्य कुटी से वापस अपने घर लौंट रहा था. जहां विपरीत दिशा से एक बाइक तेज रफ्तार में जा रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीनों युवक बाइक और गंभीर रूप से जख्मी साइकिल सवार को छोड़कर भाग निकले. इसके बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जख्मी को बेनीपट्टी के एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये जख्मी को डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा जख्मी को मधुबनी के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. जहां देर रात इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को मृतक का शव मधुबनी सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम होकर डिहूलीशेर स्थित घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों में एक बार फिर से चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी व पुत्री सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक को दो पुत्र व चार पुत्री है. जिसमें से एक पुत्री की शादी अब तक नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version