बिजली करेंट से 62 वर्षीया वृद्धा की मौत

पंडौल थाना क्षेत्र के भौर राजेग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी शिवकुमार राम की 62 वर्षीय माता रामसखी देवी की मौत बिजली करेंट लगने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:39 PM

सकरी. पंडौल थाना क्षेत्र के भौर राजेग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी शिवकुमार राम की 62 वर्षीय माता रामसखी देवी की मौत बिजली करेंट लगने से हो गयी. रामसखी देवी घर से करीब 200 मीटर के दूरी पर स्थित आम के बगीचे में घूमने निकली थी. उसी दौरान आम के बगीचे में बिजली के पोल में विद्युत प्रवाहित रहने के कारण करेंट लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई . घटना की सूचना मिलने पर भगवतीपुर फीडर द्वारा लाइन काटा गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया दिलीप झा ने बिजली व स्थानीय पंडौल थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पंडौल थाने की पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. स्थानीय लोगों ने कहा है बिजली विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र में जर्जर बिजली तार व पोल के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इससे पूर्व भी यहां करेंट लगने से मवेशी की मौत करेंट से हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version