डायन प्रताड़ना मामले को ले वृद्ध महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जिरिया देवी ने डायन प्रताड़ना के आरोप में गांव के ही पंद्रह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:43 PM
an image

हरलाखी. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जिरिया देवी ने डायन प्रताड़ना के आरोप में गांव के ही पंद्रह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार ग्रामीण भोला सदा, संजीव सदा, संजय सदा, लक्ष्मण सदा, शांति देवी, जटिया देवी, ललिता देवी सभी एक राय कर लाठी, लोहे का रॉड व फरसा से लैस होकर गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर डायन होने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया. बीच बचाव करने जब महिला का दिव्यांग पति राम जतन सदा गया तो उसके साथ भी मारपीट की. उसके बाद राजेन्द्र सदा, सुशील सदा, राकेश, राजेश, सोनू, भजन, भुल्ला व राम नारायण सदा ने घर में लूटपाट कर सभी भाग गये. फिर महिला व उसके पति का इलाज के लिए सीएचसी उमगांव ले जाया गया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version