9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के मनमानी से तंग ओलीपुर के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के ओलीपुर गांव स्थित डीलर खुसर सदाय द्वारा विगत तीन माह से राशन कार्डधारी को बायोमेट्रिक छाप लेने के बाद भी राशन नहीं दिये जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा.

झंझारपुर. प्रखंड के ओलीपुर गांव स्थित डीलर खुसर सदाय द्वारा विगत तीन माह से राशन कार्डधारी को बायोमेट्रिक छाप लेने के बाद भी राशन नहीं दिये जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर डीलर व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी की जा रही है. राशन के लिए लाभुक दुकान पर पहुंचते हैं तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है. जबकि इन लोगों से बायोमेट्रिक छाप भी ले लिया गया है. इन लोगों को मई माह से अनाज नहीं दिया गया है. प्रदर्शन के बाद इन उपभोक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में अपने शिकायती आवेदन देकर डीलर खुशर सदाय पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल लखविंदर सदाय, रामबालक सदाय, सियावती देवी, सुनैना देवी, ललिता देवी, रामदेव देवी, सुनीता देवी, हीरा देवी, पुतुल देवी, पुतुलिया देवी, लालदाय देवी, अनीता देवी, मोसोमात सुदामा देवी, गनौरी देवी, दशमी देवी, बुधनी देवी, मीना देवी, सुनैना देवी, अमेरिका देवी, कमली देवी, बिलरनिया देवी, सरिता देवी, शांति देवी, ललिता देवी, पुरनी देवी, रिंकू देवी, चंद्रकला देवी, प्रमिला देवी आदि ने कहा कि डीलर खुसर सदाय तीन माह से अनाज का वितरण नहीं किया गया है. जब वे लोग डीलर के पास राशन के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें धमकी व गाली गलौज देकर भगा दिया जाता है. एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि आवेदन मिला है. एमओ मनोज कुमार झा को जांच के लिए दिया गया है. दो दिन में जांच रिपोर्ट देने का सख्त निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें