पंद्रह साल का टूटा रिकॉर्ड: 27 दिसंबर को पारा 27 डिग्री सेल्सियस रहा
साल 2024 जाने को है. महज चार दिन अब शेष हैं. पर तेज धूप से लोग अब परेशान हो रहे हैं.
मधुबनी . साल 2024 जाने को है. महज चार दिन अब शेष हैं. पर तेज धूप से लोग अब परेशान हो रहे हैं. गर्मी और तेज धूप ने बीते पंद्रह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते पंद्रह साल में शुक्रवार का दिन सबसे अधिक तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर 2024 का दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बीते पंद्रह साल में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
2019 में था सबसे अधिक ठंड
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 में 27 दिसंबर का दिन सबसे कम तापमान रहा था. उस दिन अधिकतम तापमान महज 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जबकि बीते साल अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था. जो आंकड़े मौसम विभाग पूसा से मिले हैं उसके अनुसार साल दर साल अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है