नाबालिग की शादी कराने के मामले में एक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराना ग्रामीणों को महंगा पड़ रहा है.
बाबूबरही. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराना ग्रामीणों को महंगा पड़ रहा है. इस मामले में बाबूबरही थाने की पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. नाबालिग लड़की द्वारा न्यायालय में दर्ज कराए गये मामले में दूल्हा फुलपरास थाना के सैनी गांव निवासी राजीव कुमार महतो सहित 11 लोगों को नामजद किया गया है. एक वर्ष पूर्व हुई इस घटना में पुलिस सोनपताही गांव निवासी सुशील महतो को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि पुलिस इससे पूर्व हरेराम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मिली जानकारी अनुसार राजीव कुमार नाबालिग लड़की के भाई को खोजते हुए उसके आंगन में पहुंच गया. लड़की को अकेले देख बदसलूकी व छेड़खानी करने का प्रयास किया. शोर होने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने गांव के ही एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है