21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News. हरिमोहन झा हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार

थाना के धनौजा मुख्य चौक पर सोमवार की देर रात हुई हरिमोहन झा हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है.

Crime News. बेनीपट्टी. थाना के धनौजा मुख्य चौक पर सोमवार की देर रात हुई हरिमोहन झा हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है. बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा कि बीते 21 अक्टूबर की रात धनौजा गांव निवासी हरिमोहन झा को घर से मुख्य चौक पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद मृतक के पुत्र के बयान पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. एसपी के निर्देश के आलोक में और मेरे नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जिसमे प्रभारी एसएचओ कंदन बास्की, एसआइ हरेराम पासवान, एएसआइ मुकेश कुमार और रंजीत कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान में मृतक को फोन कर चौक पर बुलाने वाले मोबाइल धारक को चिन्हित किया गया. फिर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां मृतक को फोन कर चौक पर बुलाने वाले साहरघाट थाना के रामनगर गांव के वार्ड 5 निवासी अर्जुन कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये अपराधियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है़ कि वे अपने साथी मनोज यादव, बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत, हैप्पी मिश्रा, मिथुन गिरी एवं मुकेश यादव के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता था. जहां मृतक के द्वारा थाना पुलिस और उत्पाद विभाग को सूचना देकर तस्करी में व्यवधान उत्पन्न करता था. इसी वजह से सभी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से धनौजा मुख्य चौक पर उसे बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. और सभी भाग निकले. उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गये आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. शराब तस्करी मामले के उसके खिलाफ दो प्राथमिकी साहरघाट थाना में भी दर्ज है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिये एसआइटी छापेमारी कर रही है़. अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के अलावे बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार व एसआइ कंदन बास्की समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें