पिस्टल व कारतूस संग एक गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को पकड़ा. तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्टल व एक गोली बरामद हुआ.
जयनगर . थाना पुलिस ने वाटरवेज चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को पकड़ा. तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्टल व एक गोली बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलुआटोल निवासी राकेश कुमार राय है. जिसका आपराधिक इतिहास भी है. इससे पुर्व गिरफ्तार राकेश राय पर वर्ष 2023 में जानलेवा हमला,मारपीट व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. वर्ष 2024 में भी जयनगर थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. उक्त मामलों में गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.