गैंग रेप कर नाबालिग की हत्या मामले में एक दोषी करार

न्यायालय ने अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद आरोपी बाबूबरही थाना क्षेत्र के बिक्रमशेर निवासी जितेंद्र कुमार को दफा 376 डी एवं 302 भादवि में दोषी करार दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:59 PM

मधुबनी.राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर हत्या करने मामले की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय छह सह विशेष न्यायालय पॉक्सो के न्यायाधीश गौरव आनंद की न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद आरोपी बाबूबरही थाना क्षेत्र के बिक्रमशेर निवासी जितेंद्र कुमार को दफा 376 डी एवं 302 भादवि में दोषी करार दिया. सजा के बिंदु पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी. न्यायालय ने इसी कांड के अन्य दो अभियुक्त संजीव कुमार यादव उर्फ मातवर यादव एवं कृष्ण कुमार यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. विशेष लोक अभियोजक मो. खुर्शीद आलम के अनुसार घटना 6 मई 2015 की रात की है. सूचक की भतीजा की शादी थी. बारात बिस्फी थाना क्षेत्र के तेघरा जाने की तैयारी की जा रही. जब सूचक बाराती जाने को तैयार हुआ, उसी समय उसे अपना मोबाइल नहीं मिला. सूचक अपनी नाबालिग पुत्री के पास मोबाइल समझ कर बारात चला गया. करीब 10 बजे रात में सूचक ने अपनी पत्नी की सूचना पर बारात से आकर नाबालिग को खोजने लगा. सुबह में ग्रामीणों से सूचना मिली कि बघार में ईख के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में एक नाबालिग का शव है. सूचना मिलने पर सूचक घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. वहीं, सूचक का मोबाइल भी शव के पास मिला था. शव के पास पहुंचने पर आरोपी का ताबीज गिरा पाया गया था. आरोपी जीतेंद्र कुमार का गांव में रिश्तेदारी थी. रिश्तेदारी में मुंडन होने के कारण वह आया था. आरोपी भी पहले आने-जाने के दौरान पीड़िता को फोन करता था. जानकारी के बाद आरोपी को पहले डॉट भी पड़ी थी, लेकिन घटना के दिन सभी के बारात जाने के बाद आरोपी पीड़िता को बहला-फुसला कर ले गया और अपने अन्य साथी के साथ नाबालिग का गैंग रेप कर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर मृतिका के पिता के बयान पर राजनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.विशेष लोक अभियोजक के अनुसार इसी कांड से संबधित मामले के दो आरोपी का अलग से विचारण चल रहा है. जिसमें एक आरोपी बाबूबरही थाने क्षेत्र का बिक्रमशेर का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अंधराठाढ़ी थाने क्षेत्र का पलार का रहने वाला है. दोनों आरोपी डीजे पार्टी टीम का सदस्य बताया जा रहा है. मामले को लेकर कोर्ट में गवाही चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version