Crime News. अवैध प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या

मरुकिया गांव के वार्ड 7 भोला टोल निवासी चीना मंडल (60) की बीती रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का शव पंचायत सरकार भवन से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित आम के बगीचे से मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:55 PM
an image

Crime News. खजौली. थानाक्षेत्र के मरुकिया गांव के वार्ड 7 भोला टोल निवासी चीना मंडल (60) की बीती रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का शव पंचायत सरकार भवन से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित आम के बगीचे से मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने गांव के ही धनवीर मंडल की पत्नी के साथ अपने पति का अवैध संबंध होने के कारण हत्या होने की आशंका जतायी है. बताया जा रहा है कि धनवीर मंडल की पत्नी चीना मंडल की रिश्ते में साली लगती थी. धनवीर मंडल परदेश में रहता है. वह दुर्गा पूजा में गांव आया था. घटना बुधवार रात की है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर कर लिया गया है. जिसमें धनवीर मंडल, श्याम मंडल सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हत्या की सूचना पर पहुंची खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. थाना को दिये आवेदन में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा है कि उसका पति चीना मंडल अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पुलिया पर अपने दोस्त श्याम मंडल के साथ शराब पी रहा था. यह बात रात के करीब आठ बजे की है. उसकी पत्नी उसे बुलाने गयी. रात अधिक होने के कारण घर चलने को कहा. और अपने पति को शराब नहीं पीने के लिए भी मना किया. पर वह उसकी बात नहीं माना. चीना मंडल ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम घर जाओ हम आते हैं. देर रात होने पर जब फिर उसकी पत्नी वह गई तो वह वहां पर नहीं था. अपने स्तर से रात में काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. गुरुवार की सुबह खोजबीन के क्रम में पता चला कि चीना मंडल का शव धोबिया गाछी आम के बगीचा में है. जब सभी लोग वहां पहुंचे. जहां पर चीना मंडल को मृत पाया. उसे धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर खजौली थाना को दी गई. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच शुरु कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version