एक लाख 76 हजार उपभोक्ताओं ने नहीं कराया है ई-केवाइसी
30 सितंबर तक ई-केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा.
बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों को नजदीकी पीडीएस विक्रेताओं से संपर्क कर पॉश मशीन से ई- केवाइसी कराना अनिवार्य है. 30 सितंबर तक ई-केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. इस सबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन ने प्रखंड के सभी पीडीएस विक्रेताओं को राशनकार्ड में अंकित सभी उपभोक्ताओं का ई-केवाइसी निर्धारित समय सीमा के भीतर कराने का निर्देश दिया है. एमओ ने सभी पीडीएस विक्रेताओं से कहा है कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में अब सभी राशनकार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाइसी करना अनिवार्य है. राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों की पहचान और वेरिफिकेशन अब डिजिटल तरीके से होना है. उन्होंने कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कुल 161 पीडीएस दुकान संचालित है. राशनकार्ड धारक व राशनकार्ड में अंकित परिवार के मुखिया व परिवार के अन्य सदस्य समेत कुल उपभोक्ताओं की संख्या करीब दो लाख 78 हजार है. इनमें करीब 1 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं का ई केवाइसी अब तक नहीं हो सका है. शेष बचे इन सभी उपभोक्ताओं का हर हाल में ई केवाइसी करना अनिवार्य है. एमओ ने कहा कि राशनकार्ड धारकों का ई केवाइसी किसी साइबर कैफे आदि में नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं के दिमाग में यह बात बैठ गई है कि परिवार के कोई एक सदस्य का ई केवाइसी हो गया तो अन्य सभी सदस्यों का काम भी हो जायेगा. जो पूरी तरह गलत है. दूसरे शहरों या प्रदेशों में अस्थायी तौर पर रह रहे सदस्य वहां के नजदीकी पीडीएस विक्रेता से मिलकर उनके पास स्थित पॉश मशीन से भी अपना ई केवाइसी करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है