28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दो सड़क पर वन – वे सिस्टम लागू

जिला मुख्यालय में अब लोगों को अनुशासन और ट्रैफिक रुल के अनुसार गाड़ी चलना होगा. ऐसा नहीं करने पर यातायात पुलिस जुर्माना वसूल करेगी.

मधुबनी. जिला मुख्यालय में अब लोगों को अनुशासन और ट्रैफिक रुल के अनुसार गाड़ी चलना होगा. ऐसा नहीं करने पर यातायात पुलिस जुर्माना वसूल करेगी. यातायात थाना खुलने के साथ शहर के यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है. पहले चरण में यातायात पर नियंत्रण के लिए थाना चौक स्थित शहीद चौक से शंकर चौक तक वनवे व्यवस्था लागू की गयी है. इसमें शहीद चौक से बाटा चौक होते हुए शंकर चौक तक तीन व चार चक्के की गाड़ी जा सकेगी. लेकिन शंकर चौक से बाटा चौक होते शहीद चौक तक तीन व चार चक्के की गाड़ी नहीं आ सकेगी. ऐसा करने पर वैसे वाहन पर जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं दूसरी ओर किशोरी लाल चौक से शंकर चौक तक वन वे व्यवस्था लागू की गई है. अब रहिका की ओर से स्टेशन तक आने वाली तीन व चार चक्के वाली गाड़ी को अब किशोरी लाल चौक से ही मुड़कर सुड़ी स्कूल होकर सीधे मार्ग से स्टेशन की ओर जा सकेंगे. वहीं रहिका जाने के लिए स्टेशन से शंकर चौक होते हुए सीधे किशोरी लाल चौक जा सकेंगे. इससे शंकर चौक से बड़ी बाजार जाने वाली सड़क पर हमेशा रहने वाली जाम से निजात मिलेगी. हालांकि वन वे में बाइक सवार को नहीं लिया गया है. स्टेशन पर भी लगने वाली जाम से मिलेगी निजात हमेशा रेलवे स्टेशन पर लगने वाली जाम से होने वाली लोगों कि परेशानी कम होगी. यातायात इंस्पेक्टर निलमणी रंजन ने कहा कि जाम से निपटने के लिए जल्द ही कवायद शुरू की जायेगी. इसके स्टेशन के सामने सड़क पर ट्रॉली गिराकर रस्सीकरण किया जायेगा. जिससे आने जाने में वाहन को कोई दिक्कत न हो और लोगों को जाम से निजात मिले. विदित हो कि शाम में पांच बजे के बाद रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. जिससे लोगों को घंटों जाम में फंस कर परेशानी उठानी पड़ती है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार ने कहा कि पहली व्यवस्था शहर मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है. जिससे लोगों को जाम से निजात मिले और आवाजाही में परेशानी न हो. वहीं आने वाले समय में कई पोस्ट बनाने का भी प्रस्ताव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें