स्कॉपियो की ठोकर से एक वर्षीय बालक की मौत

थाना क्षेत्र के सुदै गांव स्थित बैंक के समीप शुक्रवार को स्कार्पियो की ठोकर से एक वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:25 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र के सुदै गांव स्थित बैंक के समीप शुक्रवार को स्कार्पियो की ठोकर से एक वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान भेजा थाना क्षेत्र के रतुआर गांव निवासी जितेंद्र कुमार के एक वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रतुआर निवासी जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी कंचन देवी एवं पुत्र के साथ बाइक से सुदै गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पर बैंकिंग कार्य से आये थे. जितेंद्र बैंक के अंदर कार्य से गये और उनकी पत्नी कंचन देवी पुत्र कन्हैया को गोद में लेकर सड़क किनारे खड़ी थी. इसी बीच चिकना की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने कंचन देवी को ठोकर मार दी. जिससे बालक गोद से गिर गया. बालक को रौंदते हुए स्कार्पियो आगे निकल गया. जिससे घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने गाड़ी रोककर इलाज के लिए उसी स्कोर्पियो से अस्पताल भेजा. लेकिन परिजनों ने खोपा स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने पीड़ित को उतार दिया. परिजनों ने चालक पर गाड़ी लेकर भागने का आरोप लगाया है. भाग रहे स्कार्पियो चालक को अररिया संग्राम थाना पुलिस ने पकड़ लिया. दुर्घटना में मृतक की मां भी जख्मी हो गई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version