Madhubani News : किराये में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का छाया रहा मुद्दा
टीपीसी भवन में प्रमुख गोपाल दास की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-42-34-1024x512.jpeg)
हरलाखी. टीपीसी भवन में प्रमुख गोपाल दास की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत पूर्व के बैठक में पारित सभी विन्दुओं पर समीक्षा के साथ किया गया. जहां पूर्व में पारित कई विन्दुओं की अनदेखी को लेकर नाराजगी व्यक्त किया गया. सदन में सबसे पहले आंगनबाड़ी की लापरवाही के साथ मुद्दा गरमाया. दरअसल सीडीपीओ प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पर्यवेक्षिका से सिसौनी पंचायत का हवाला देते हुए पूछा गया कि सामुदायिक भवन रहते हुए निजी आवास पर केंद्र संचालित क्यों होता है. प्रखंड में कुल कितने आंगनबाड़ी है. जिसका संचालन निजी आवास पर हो रहा है. उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने राशन कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी व बिचौलियों के माध्यम से मोटी रकम में बन जा रही राशन कार्ड का मुद्दा गरमाया. उसके सदन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, मनरेगा, बिजली, आवास योजना, भूमि विवाद सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही विभन्न योजनाओं को सदन में पारित भी किया. बैठक में बीडीओ रवि शंकर पटेल, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, बीईओ सुनील कुमार तिवारी, एमओ प्राणनाथ मुन्ना, सीएचसी प्रभारी रिलेश कुमार, पूर्व प्रमुख सह पंसस राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, पूर्व प्रमुख उज्ज्वला कुमारी, संतोष कामत, मुखिया यदुवीर साह, शिवचंद्र मिश्र, रमेश मिश्र, मो. जुनैद, महिला पर्यवेक्षिका रूपम कुमारी, रूबी कुमारी, भुपेंद्र लाल कर्ण, जामुन शुक्ला, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है