22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. आरके कॉलेज में ऑनलाइन व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता

आरके कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो मुख्य गतिविधियां शामिल थी.

Madhubani News. मधुबनी. आरके कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो मुख्य गतिविधियां शामिल थी. जिसमें ऑनलाइन व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता. कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन व्याख्यान से हुई. जिसे डॉ. सीमा सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व और इसे कार्यस्थल पर प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर विचार साझा किए. इसके बाद कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने की. उन्होंने कार्यक्रम के विषय पर छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी. डॉ मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है. आज के समय में कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह संस्थानों की समग्र उत्पादकता और संतुलन के लिए भी अनिवार्य है. प्रो मंडल ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होने और इसे अपने जीवन और करियर का एक अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ बरखा अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों और इसे कार्यस्थल पर लागू करने के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध होगा. जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा करना है. कार्यक्रम में मो मर्गूब आलम, मनोविज्ञान विभाग की डॉ सुषमा भारती, डॉ अल्पना शालिनी, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ सुधांशु कुमार रॉय, डॉ खुशबु सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें