मधुबनी . शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 25 जून से सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. विभाग के इस निर्देश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है