पुलिस पदाधिकारियों को क्राइम सीन, फिंगर प्रिंट का दिया गया ऑन लाइन प्रशिक्षण
नये कानून के संबंध में नगर भवन में दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया
मधुबनी. नये कानून के संबंध में नगर भवन में दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रथम सत्र में प्रशिक्षक विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के हिमजय कुमार व सीमा पटेल ने फोरेंसिक एवं क्राइमसिन मैनेजमेंट विषय पर प्रशिक्षण दिया. वहीं, प्रशिक्षक फिंगर प्रिंट ब्यूरो जयंत कुमार ने फिंगर प्रिंट का संकलन व अग्रसारण के बारे में बताया. वहीं, दूसरे सत्र में प्रशिक्षक बीके चौधरी ने अपराध घटनास्थल की फोटो ग्राफी, वीडियोग्राफी एवं गवाहों का रिकाॅर्डिंग से संबंधित जानकारी दी. बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक सुशील कुमार ने सीसीटीएनएस एवं आइसीजेएस का अनुसंधान में उपयोग के बारे में जानकारी दिया. वहीं प्रशिक्षक अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उपाधिक्षक अलय वत्स ने पुलिस आदेश संख्या 324/23 एवं 325/23 पर प्रकाश डालते हुए कार्य करने के प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, परि पुलिस उपाधीक्षक, मधुबनी सहित जिले के थानों के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है