मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी सेवा रहा ठप
पिछले दिनों कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में शनिवार को मधुबनी मेडिकल कालेज अस्पताल में ओपीडी को बंद कर अस्पताल के चिकित्सकों व एमबीबीएस में पढ़ रहे छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.
मधुबनी. पिछले दिनों कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में शनिवार को मधुबनी मेडिकल कालेज अस्पताल में ओपीडी को बंद कर अस्पताल के चिकित्सकों व एमबीबीएस में पढ़ रहे छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसके कारण ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों को वापस लौटने को विवश होना पड़ा. शनिवार को कॉलेज के एमबीबीएस के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज से शंभुआर तक मार्च निकाल हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश में काम कर रहे महिला चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा देने की भी मांग की. साथ ही अस्पताल में मृतक डॉक्टर के प्रति संवेदना व्यक्त कर आगे से इस तरह के घटना होने पर देश स्तर पर चिकित्सा सेवा बाधित करने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है