Madhubani News. जोरला गांव में पहले दिन ही खुला मां वैष्णवी दुर्गा का पट
तमुरिया, मदनपुर, लखनौर पश्चिमी, दीप, उमरी, जोरला, मघुरा आदि पंचायतों में दुर्गा पूजा की जा रही है. वहीं जोरला गांव में मां वैष्णवी दुर्गा पूजा 47 वर्षों से किया जाता है.
Madhubani News. लखनौर . प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा. सभी पंचायत में लोग भक्तिमय वातावरण में पूजा अर्चना कर रहे हैं. तमुरिया, मदनपुर, लखनौर पश्चिमी, दीप, उमरी, जोरला, मघुरा आदि पंचायतों में दुर्गा पूजा की जा रही है. वहीं जोरला गांव में मां वैष्णवी दुर्गा पूजा 47 वर्षों से किया जाता है. यहां पहले दिन से ही भक्तों के दर्शन के लिए मां दुर्गा का पट खोल दिया जाता है. भक्त प्रथम दिन से ही माता को फूल, प्रसाद आदि चढ़ाते हैं. सुंदर सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए यहां का मेला काफी प्रसिद्ध है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि स्वच्छ मन से मांगी गई हर मनोकामना यहां पूर्ण होती है. शाम के समय दीपोत्सव से पूरा मंदिर प्रांगण जगमगा उठता है. महाआरती में भाग लेने के लिए आसपास के दर्जनों गांव की महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचते हैं. वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह ने कहा कि यहां समाज के सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव के मां भगवती की पूजा करते हैं. मंदिर के गर्भ गृह में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ महादेव, गौरी, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती सहित अन्य देव-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है. आचार्य गंगाराम दास ने कहा कि सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई. रामावतार महतों सहित अन्य के वैदिक मंत्रोच्चार से दिनभर वातावरण गुंजायमान होता रहा. पूजा प्रभारी राम कुमार ने कहा कि अष्टमी पर सैकड़ों की संख्या में कुंआरी कन्याओं को भोजन कराया जाएगा. अवसर पर समिति के सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, रामबाबू सिंह कुशवाहा, विजय कुमार सहित कई लोग और युवा कार्यकर्ता सफल आयोजन के लिए सक्रिय दिखे. शांतिपूर्वक मेला आयोजन की निगरानी के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई. प्रशासन की ओर से शांति पूर्ण ढंग से पूजा अर्चना के लिये लोगों को सलाह दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है