Madhubani News. रेस्ट हाउस से एक महिला व पुरुष के साथ संचालक गिरफ्तार

नीय थाना के मल्हामोर से उच्चैठ जाने वाली मुख्य सड़क के मध्य में संचालित एक रेस्ट हाउस में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला व एक पुरुष के साथ रेस्ट हाउस के संचालक को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:10 PM
an image

Madhubani News. बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के मल्हामोर से उच्चैठ जाने वाली मुख्य सड़क के मध्य में संचालित एक रेस्ट हाउस में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला व एक पुरुष के साथ रेस्ट हाउस के संचालक को पकड़ा है. जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मल्हामोर-उच्चैठ के बीच स्थित पंकज जेनरल स्टोर्स लिखे मकान के एक कमरे से एक महिला व एक पुरुष को बरामद कर अपने साथ थाने लायी है. इसके साथ ही रेस्ट हाउस सह पंकज जेनरल स्टोर्स के संचालक बेनीपट्टी थाना के एराजी जगत गांव निवासी पंकज महतो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि पूर्व में भी एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा इसी रेस्ट हाउस में छापेमारी की गई थी. उस दौरान भी एक लड़का व लड़की को रेस्ट हाउस से बरामद किया गया था. पकड़े गये लड़का और संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया था. उस समय यह रेस्ट हाउस अविनाश रेस्ट हाउस के नाम से संचालित था. सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के आसपास इस प्रकार की अवैध धंधे से स्थानीय लोग आक्रोशित है. काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचकर रेस्ट हाउस को घेरकर उसमें ताला जड़ दिया. पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी व एएसआइ रंजीत कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंच उस महिला पुरुष के साथ संचालक को भी हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version