वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध
सभी नमाजियों ने मस्जिदों में काला बिल्ला लगाकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया.
अंधराठाढ़ी . प्रखंड परिक्षेत्र में रमजान के आखरी जुमे के मौके पर शुक्रवार को जामा मस्जिद में भारी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की. वही सभी नमाजियों ने मस्जिदों में काला बिल्ला लगाकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया. हाजी मो. हिदायतुल्लाह ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जो जमीन है. सरकार उसे काला कानून लाकर हड़पना चाहती है. लेकिन ऐसा मुसलमान नहीं होने देंगे. वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर मुसलमानों का अधिकार है. जिसे सरकार अपने अंदर लेना चाहती है. लेकिन ऐसा मुसलमान नहीं होने देगा. जहांगीर, मो. सुल्तान, मो. मुमताज, मौलाना कलाम, मो. हसीन, मो.कुद्दूस ने बताया कि अलविदा जुमे के मौके पर इलाके के प्रसिद्ध मस्जिद मदना, जमैला बाजार, गिदरगंज, शिवा, हरना, मरुकिया,अंधरा, ठाढ़ी ,डुमरा, गंगद्वार आदि गांवो के नमाजियों ने काला बिल्ला बांध कर वक्फ बोर्ड संसोधन बिल का पुरजोर विरोध पर्दशन किया. इस साल के रमजान का यह आखरी जुमा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
