17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : अमेरिका से अप्रवासी भारतीय की वापसी पर जताया विरोध

अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह वापस करने के विरोध में पीएम इस्तीफा दो का नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकला

मधुबनी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के पास अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह वापस करने के विरोध में पीएम इस्तीफा दो का नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकला. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य है, लेकिन भारत सरकार की ओर से अमेरिका के विरुद्ध प्रतिवाद भी नहीं किया गया. जबकि हमारे प्रवासी भारतीयों को कैदी की तरह बेड़ियो में बांधकर भेजा गया है. सरकार की चुप्पी से स्पष्ट है कि वो अमेरिका के सामने डटकर अपनी बात रखने से डरते हैं. विदेश मंत्री का बयान संसद में आया कि इसी तरह लाया जाता है. जो निंदनीय है. इस तरह की भाषा लोकतंत्र को कलंकित करने का संकेत दे रही है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि कोलंबिया जैसा देश जिसकी जनसंख्या 5 करोड़ है उसने अमेरिकी जहाज को उतरने नहीं दिया. वहां के राष्ट्रपति ने अपने देश का जहाज भेज कर नागरिकों को बुलाया और एयरपोर्ट पर स्वागत किया.विरोध मार्च में अमानुल्लाह खान, गंगाधार पासवान, टेकनाथ पाठक, सत्येंद्र पासवान, जमील अंसारी, अकिल अंजुम, कन्हैया कुमार, मसूद अहमद, सुरेश चंद्र झा रमन, सुरेंद्र महतो, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार पप्पू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें