अतिक्रमण हटाने गयी टीम का लोगों ने किया विरोध

लहेरियागंज मुख्य सड़क किनारे की जमीन पर बनायी गयी दुकान को धराशायी कर दिया गया. शनिवार को चलाए गए स्पेशल ड्राइव के तहत अतिक्रमित भाग के हिस्से को ध्वस्त कर खाली कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:43 PM

मधुबनी. लहेरियागंज मुख्य सड़क किनारे की जमीन पर बनायी गयी दुकान को धराशायी कर दिया गया. शनिवार को चलाए गए स्पेशल ड्राइव के तहत अतिक्रमित भाग के हिस्से को ध्वस्त कर खाली कर दिया गया. इस दौरान नगर निगम टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इस टीम ने चिन्हित किए गए स्थान को खाली कराया. लोग विरोध करते रहे और निगम का बुलडोजर चलता रहा. भीड़ में कई लोग नगर निगम को सहयोग करते भी दिखे. बताते चलें कि नगर आयुक्त द्वारा शहर में भ्रमण के क्रम में मुख्य सड़कों व गलियों में अतिक्रमण पाया गया. अधिकांश जगहों पर हटाए गए अतिक्रमण को फिर से अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण एवं वाहनों के बेहतरीन ढंग से पार्किंग के कारण सुचारू रूप से ट्रैफिक का संचालन भी नहीं हो रहा है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने साफ तौर से कहा है कि नाले के स्लैब के ऊपर स्थाई व अस्थाई दुकान लगाने वालों पर विशेष कार्रवाई होगी.

धावा दल का किया गया है गठन

अतिक्रमण धावा दल का सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है. इनके साथ स्वच्छता पदाधिकारी प्रिंस कुमार, अमिताभ गुंजन, टाउन प्लानर अदनान अहमद, अभियंता शुभम कुमार, मो. चांद, नंद किशोर मंडल, मो. इम्तियाज, मो. जहांगीर, होमगार्ड कमलेन्द्र यादव व विश्वनाथ यादव को प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

नाला के ऊपर से हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिटी मैनेजर के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लगाए गए दुकान को हटा दिया गया. जिससे अफरातफरी का माहौल रहा. लोगों ने निगम के अधिकारी के साथ नोक झोंक भी की. पुलिस बल की तैनाती में कई जगह निगम के बुलडोजर की आवाज से सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हो गए थे. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारी बख्शे नहीं जाएंगे.

दुकानदारों में मचा हड़कंप

बीते शुक्रवार से अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार की सुबह से ही कई लोगों ने सड़क किनारे अपने स्थाई ढांचे को हटा दिया. हालांकि शनिवार की सुबह से ही शहरी क्षेत्र में हुई बारिश के बावजूद नवगठित टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान जारी रहेगा. इससे शहर में जाम की समस्या खत्म होगी. सड़क का चौड़ीकरण होगा और इसका लाभ आम नागरिकों को होगा. इसलिए इसमें सभी का सहयोग व समन्वय जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version