Madhubani News : अकलियत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वक्फ बिल का किया विरोध

वक्फ बिल के खिलाफ अकलियत नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

By GAJENDRA KUMAR | April 26, 2025 9:59 PM

झंझारपुर. वक्फ बिल के खिलाफ अकलियत नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. बिल के खिलाफ नगर परिषद के कन्हौली से लंगड़ा चौक तक पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस कन्हौली एनएच 27 के समीप दरगाह से निकल कर रामचौक, थाना चौक होते हुए लंगड़ा चौक पर पहुंची. यह कार्यक्रम मुस्लिम पर्सनल बोर्ड, इमारते सरिया, मिल्ली तंजीम और महागठबंधन के विभिन्न घटक दल ने की. अमानुलमाह खान ने कहा कि सोची समझी राजनीति के तहत वक्फ बिल को लागू किया गया है. इस काले कानून के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा. 3 मई को मधुबनी हवाई अड्डा पर पूरे जिले से लोगों का जुटान होगा बिहार के मुखिया सांप्रदायिक सदभावना, एकता अखंडता की बात कहने वाले वक्फ बिल पर अपनी असली चेहरा सामने ला दिया है. मुख्तजीर काजमी ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार को हर हाल में वक्फ बिल काला कानून वापस लेना होगा. उहोने कहा कि आतंकवादियों की कोई जात नहीं होती है. आतंकवादियों को निश्चित रूप से सजा मिलनी चाहिए. मौके पर रहमतुल्लाह उर्फ चुन्ना, रशीद अकरम, आनंद झा, मो मुन्तजिर कासमी , मौलाना आसिफ, सिराज गौहर, मौलाना एहसान, मो इस्राफील, मो फिरोज, मो कलाम, मो रमजानी, मो वसीम हैदर, मो इमामुद्दीन, जमशेद आलम इस कार्यक्रम में काजी सुल्तान, काजी रिजवान, काजिम इमादुल्लाह, अब्दुल वसीम, महताव सिद्धिकी, काग्रेस पार्टी के आनंद झा, प्रशांत राज, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव नरेद्र कुमार झा, भास्कर चौधरी, फूल हसन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है